IPL 10: प्लेऑफ से पहले खराब प्रदर्शन पर KKR पर भड़के कोच कैलिस, दिया ऐसा बयान
कोलकाता, 11 मई (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कैलिस ने गुरुवार को माना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए पिछले मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पंजाब ने कोलकाता को 14 रनों
कोलकाता, 11 मई (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कैलिस ने गुरुवार को माना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए पिछले मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पंजाब ने कोलकाता को 14 रनों से हरा दिया था।
कोलकाता की टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच हार गई थी। कोलकाता की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 153 रन ही बना सकी थी।
Trending
कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने 52 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। लिन के अलावा और कोई बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास नहीं दे सका था। लिन के जाने के बाद पंजाब ने मैच पर अपना शिकंजा कसा और अहम जीत हासिल की। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कैलिस ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले मैच मं् हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमें अच्छी शुरुआत मिली। मेरा मानना है कि पूरे सत्र में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने अधीकतर अच्छी शुरुआत मिली और हमने कई बार उसका फायदा उठाया। पिछले मैच के बारे में जैसा मैंने कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।"
उन्होंने कहा, "ऐसा होता है। टी-20 क्रिकेट में आप सभी मैच नहीं जीतते हो। आपको मुश्किल लक्ष्य का पीछा करना होता है। आसान लक्ष्य भी मिलते हैं। इसके लिए आपके पास रणनीति होना चाहिए। पिछले मैच से हम सीखेंगे। टीम उस हार से बाहर निकलने को तैयार है।"
दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता की टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कैलिस ने कहा, "हम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुके हैं। हमारे ऊपर अब नए तरीके का दबाव है। हमें अभी भी एक मैच जीतना है। एक बार फिर चिंता सत्र की नहीं है बल्कि मैच की है। हम ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे हैं।"