शिखर धवन ने कहा,अपनी पारी से खुश था,लेकिन लगातार विकेट गिरते रहने के कारण SRH के खिलाफ मिली हार
आईपीएल 2023 के 14वें मैच में मयंक मार्कंडेय (Mayank Markande) के 4 विकेट और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की शानदार 74(48)* रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हार का स्वाद चखा
आईपीएल 2023 के 14वें मैच में मयंक मार्कंडेय (Mayank Markande) के 4 विकेट और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की शानदार 74(48)* रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में हार मिलने का कारण पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने लगातार विकेट खोना बताया।
शिखर ने मैच हारने के बाद कहा, "अपनी पारी से बहुत खुश था। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, हमने लगातार विकेट गंवाए और एक बड़ा स्कोर नहीं बना सके और इस वजह से हम खेल हार गए। 175-180 एक आइडियल स्कोर होता। विकेट काफी अच्छा लग रहा था लेकिन सीम और स्विंग कर रहा था। हम जाएंगे और विश्लेषण करेंगे कि हम कहां बेहतर हो सकते हैं और मजबूत होकर वापस आ सकते हैं। मैं कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं और आगे बढ़कर लीड कर रहा हूं।"
Trending
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन टांगे। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 99(66) रन कप्तान शिखर धवन ने बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 5 छक्के भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने 10वें विकेट के लिए मोहित राठी (1*) के साथ 55*(30) रन की बेहतरीन साझेदारी की। ये आखिरी विकेट के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मयंक मारकंडे ने अपने खाते में जोड़े। वहीं 2-2 विकेट मार्को यानसेन और उमरान मलिक ने अपने नाम किया। एक विकेट भुवनेश्वर कुमार भी लेने में सफल रहे।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने यह मैच 19 ओवर में अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(48)* रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनके अलावा कप्तान मार्कराम ने 21 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली।आपको बता दे कि राहुल और मार्कराम ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। पंजाब की तरफ से एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को मिला।