पंजाब के खिलाफ मैच से पहले शेन वॉटसन का बयान, ओपनिंग बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में करना होगा धमाका
4 अक्टूबर(रविवार) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक अपने बल्लेबाजी से संघर्ष...
4 अक्टूबर(रविवार) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक अपने बल्लेबाजी से संघर्ष किया है। टीम ने चार मैच खेले है जिसमें उन्हें 3 में हार तो और सिर्फ एक में ही जीत मिली है। हैरानी की बात ये है कि चारों ही मैचों में चेन्नई ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने बाजी मारी लेकिन बाद में उन्हें राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट दिग्गजों का कहना है कि चेन्नई को यह परेशानी अपने ओपनिंग बल्लेबाजों के लगातार फेल होने के कारण हो रही है और टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने अभी तक पॉवरप्ले का भरपूर फायदा नहीं उठाया है जिसके कारण मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को परेशानी हुई है।
Trending
इसी बारे में बात करते हुए चेन्नई की टीम से बतौर ओपनर खेलने वाले दिग्गज ओपनर शेन वॉटसन ने कहा है कि वो इस बात को मानते है कि ओपनिंग बल्लेबाजों के ना चलने के कारण मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें जरूरत है कि वो शुरुआत में कुछ रन बनाएं और अपने खेल में सुधार करे। उनका कहना है कि अब उनको अपनी बल्लेबाजी थोड़ी और बेहतर और बेजोड़ करनी होगी।
वॉटसन अभी तक इस सीजन के चारों मैचों में फ्लॉप हुए है और वो हर बार पॉवरप्ले में रन बनाने में असहज हो रहे है। इस सीजन के 4 मैचों में वॉटसन ने अभी तक सिर्फ 52 रन ही बनाएं है।
ये देखना दिलचस्प होगा कि आज होने वाले मैच में वॉटसन को टीम में शामिल होने का मौका मिलता है या नहीं और मिलता है तो वह कैसा प्रदर्शन करते है।