Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इन 4 गेंदबाजों का है डर

मुंबई, 10 जनवरी | भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच को लगता है कि इस समय अधिकतर टीमें अपने घर में बेहतरीन हैं इसलिए उनकी टीम को घर से बाहर अपने खेल में लगातार सुधार करना

Advertisement
aaron finch
aaron finch (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2020 • 04:44 PM

मुंबई, 10 जनवरी | भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच को लगता है कि इस समय अधिकतर टीमें अपने घर में बेहतरीन हैं इसलिए उनकी टीम को घर से बाहर अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया को भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है। पहला मैच यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2020 • 04:44 PM

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भी भारत का दौरा किया था और पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।इस बार टीम पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटी है क्योंकि इस टीम में अब डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी हैं।

Trending

फिंच ने भारत आने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे लिए यह जरूरी है कि हम यहां वो फॉर्म जारी रखें जो हम पिछले कुछ महीनों से जारी रखे हुए हैं।"

फिंच ने कहा, "हमने कई मैच जीते। अब एक चुनौती यह है कि हम उसे जारी रखें और लगातार सुधार कर सकें। अधिकतर टीम इस समय अपने घर में खेलना पसंद करती हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम लगातार बाहर जाकर बड़ी से बड़ी टीमों को उनके घर में टक्कर दें और अपनी फॉर्म को बनाए रखें। हम इसके लिए उत्साहित हैं।"

भारत में मिलने वाली चुनौतियों के लिए फिंच तैयार हैं। उनके पास स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिए रणनीति है।

उन्होंने कहा, "हमारे सामने अलग-अलग तरह की चुनौतियां हैं। आपके पास जसप्रीत बुमराह हैं, जो गेंद को मूव करा सकते हैं। आपके पास रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में निरंतरता रखने वाले स्पिनर हैं। इसलिए इस चुनौती को आसानी से नहीं लिया जा सकता।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "आपको अपने गेम प्लान के साथ मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा।"

उन्होंने कहा, "अंत में यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है। आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। आप किसी एक को ज्यादा तवज्जो नहीं दे सकते क्योंकि फिर आप बाकियों के खिलाफ पीछे रह जाएंगे।"
 

Advertisement

Advertisement