aaron finch (Google Search)
मुंबई, 10 जनवरी | भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच को लगता है कि इस समय अधिकतर टीमें अपने घर में बेहतरीन हैं इसलिए उनकी टीम को घर से बाहर अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया को भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है। पहला मैच यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भी भारत का दौरा किया था और पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।इस बार टीम पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटी है क्योंकि इस टीम में अब डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी हैं।
फिंच ने भारत आने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे लिए यह जरूरी है कि हम यहां वो फॉर्म जारी रखें जो हम पिछले कुछ महीनों से जारी रखे हुए हैं।"