कुलदीप यादव और यजवेंद्र चहल का 'चक्रव्यूह' तोड़ने के लिए साउथ अफ्रीका बना रहा है खास प्लान, जानिए
8 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मौजूदा वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है। मेजबान टीम के बल्लेबाज इन दोनों की गेंदों को
8 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मौजूदा वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है। मेजबान टीम के बल्लेबाज इन दोनों की गेंदों को समझ ही नहीं पा रहे हैं। लेकिन अब साउथ अफ्रीका इन दोनों के चक्रव्यूह को तोड़ने का प्लान तैयार कर रहे हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी ने कहा, ‘‘हममें से कई उनकी गुगली का सामना नहीं कर सके। चहल औऱ कुलदीप ने ऐसी गेंदबाजी की कि हम अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाए। हमें उनके खिलाफ नए सिरे से रणनीति बनानी होगी। हम चौथे वनडे मैच में इन दोनों के खिलाफ रणनीति को लेकर आत्ममंथन करेंगे।
गौरतलब है कि पहले तीन वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका को मेहमान टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। अगर जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच में भी भारत जीत जाता है तो साउथ अफ्रीका सीरीज हार जाएगा।