IPL 2020: अंबाती रायडू तूफानी पारी के बाद बोले,चेन्नई में अभ्यास करने से मिला फायदा
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने कहा है कि टीम ने यूएई आने से पहले चेन्नई में अभ्यास किया था
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने कहा है कि टीम ने यूएई आने से पहले चेन्नई में अभ्यास किया था जिससे टीम को मदद मिली।
रायडू ने 48 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और फाफ डु प्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। यह साझेदारी तब हुई जब टीम ने अपने दो विकेट महज छह रनों पर ही खो दिए थे।
Trending
रायडू को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रायडू ने कहा, "हम ट्रेनिंग कर रहे थे और यह रुक कर दोबारा शुरू करने जैसा था। लीग के स्थगित होने से पहले भी हम अभ्यास कर रहे थे।"
रायडू ने कहा, "पिच नई गेंद से कुछ हरकतें कर रही थी लेकिन एक बार ओस आई तो बल्लेबाजी आसान हो गई। हम सिर्फ वहां टिके रहना चाहते थे। हमने चेन्नई में अभ्यास किया और इससे हमें काफी मदद मिली और इसके बाद दुबई में भी हमने अभ्यास किया। हम काफी खुश हैं।"