चेन्नई, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE) कोलकाता नाइटराइडर्स पर दो रन की करीबी जीत दर्ज करने से खुश वेस्टइंडीज के हरफनमौला व आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल रहे ड्वेन ब्रावो ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और ऐसे में छोटे स्कोर का बचाव करना अच्छा रहा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने के बावजूद खुद को साबित किया। हमारी टीम में अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर है।
जरूर जाने⇒अगले मैच में चेन्नई के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगा कोलकाता
निश्चित तौर पर एमएस धोनी और पूरी टीम की निगाह मुझ पर टिकी थी कि मैं ऐसी परिस्थितियों के लिये खुद को तैयार करता हूं। बता दें कि ब्रावो के आखिर ओवर में अच्छे प्रदर्शन के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने कल रात यहां कोलकाता को 2 रन से हरा दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं। मुझे ऐसे क्षण पसंद हैं। असल में दुनिया में बहुत कम लोग हैं जो दबाव झेल पाते हैं।" चेन्नई को 135 रन के लक्ष्य का बचाव करना था। केकेआर को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी और धोनी ने इसके लिये ब्रावो को गेंद थमायी। उन्होंने पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं दिया जिससे सुपरकिंग्स करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहा।
चेन्नई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया और ब्रावो ने कहा कि इसके लिये उनके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि केकेआर के गेंदबाजों का बेहतर गेंदबाजी जिम्मेदार रही। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में कोई कमजोरी नहीं है। कभी जब तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तब हमने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हमें केकेआर के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा।"
एजेंसी