केकेआर द्वारा क्रिस लिन को रिलीज करने पर युवी ने कहा था गलत कदम, अब KKR CEO ने युवी पर ली चुटकी ! Im (twitter)
20 नवंबर। आईपीएल 2020 के नीलामी से पहले केकेआर ने अपने सबसे बड़े दिग्गज में से एक रहे क्रिस लिन को रिलीज कर दिया है। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज और महान बल्लेबाज युवराज सिंह ने केकेआर के इस कदम पर बयान दिया है।
युवराज सिंह का मानना है कि क्रिस लिन जैसे दिग्गज को रिलीज करना केकेआर की टीम की एक भारी भूल है। गौरतलब है कि टी-10 लीग में अबुधाबी टीम के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की और केवल 30 गेंद पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली।
ऐसे में युवराज सिंह ने क्रिस लिन की बल्लेबाजी को देखकर कहा कि लिन ने शानदार बल्लेबाजी की। उसे देखना काफी रोमांचक रहा।