Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी में जीतने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया ऐलान- ए जंग, जीत एक मात्र रास्ता

लॉर्ड्स, 25 मई | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और खिलाड़ियों के बीच नए अनुबंध पर चल रहे विवाद के बीच टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि अगर टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतती है तो इससे खिलाड़ियों को अपनी बात

Advertisement
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2017 • 06:48 PM

लॉर्ड्स, 25 मई | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और खिलाड़ियों के बीच नए अनुबंध पर चल रहे विवाद के बीच टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि अगर टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतती है तो इससे खिलाड़ियों को अपनी बात मनवाने में मजबूती मिलेगी। स्मिथ ने साथ ही उम्मीद जताई है कि इसी साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सीए और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद के दौरान डेविड वार्नर ने कहा था कि अगर सीए अपने रूख पर कायम रहता है तो हो सकता है उसके बाद एशेज के लिए टीम ही न बचे।
स्मिथ ने अगले महीने शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यहां लगाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम इस बार खिताब पर कब्जा जमाएगी। 

क्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "अगर हम जीतते हैं तो यह हमारी टीम के लिए काफी अहम होगा। हम सीए के खिलाफ काफी मजबूत हैं। घर में हमें आस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का समर्थन मिल रहा है। लेकिन इससे पहले हमें इस टूर्नामेंट को जीतना होगा।"

स्मिथ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सीए विवाद सुलझाने के लिए तीसरे पक्ष की मदद ले रहा है। इस बात को जानने के बाद स्मिथ ने कहा, "अच्छा। यह मेरे लिए नई खबर है। यह अच्छी बात है कि सीए चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। एसीए जो भी करेगा हम उसका समर्थन करेंगे। वह खिलाड़ियों को एक साथ रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सभी कुछ ठीक हो जाएगा।"

सीए ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह सीए की बात को नहीं मानता है तो 30 जून के बाद वह बेरोजगार हो जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसीए ने क्रिकेटर्स ब्रांड नाम की कंपनी बनाई थी जो खिलाड़ियों का ध्यान रखेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

स्मिथ ने इस पर कहा, "मुझे लगता है कि इस पर सभी ने हस्ताक्षर किए हैं। एसीए जो भी कर रहा है उसे हमारा पूरा समर्थन है। वह सीए के साथ सभी कुछ सही करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।" स्मिथ ने वार्नर के बयान पर कहा, "मैंने वो बयान देखा। मुझे ऐसा नहीं लगता है। हम एशेज में खेलना चाहते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि सभी कुछ अच्छा हो जाए।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2017 • 06:48 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement