आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं, जिसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने दावा किया कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलकर "अनुचित फायदा" मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को यात्रा करनी पड़ रही है और कंडीशंस के हिसाब से प्लेइंग इलेवन चुननी पड़ रही है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट जगत को यह बात रास नहीं आया, और पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लिश दिग्गजों को करारा जवाब दिया। गावस्कर ने India Today से बातचीत में कहा,
"ये सब बहुत समझदार और अनुभवी लोग हैं, लेकिन क्या उन्होंने अपनी टीम की खराब परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया? आपकी टीम सेमीफाइनल में क्यों नहीं पहुंची, पहले इसका जवाब दीजिए। हर बार भारत को लेकर शिकायत करना बंद करें और अपने खिलाड़ियों की मानसिकता को सुधारें।"
गावस्कर ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हारकर पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारत के खिलाफ बेवजह की बयानबाजी करने का कोई मतलब नहीं बनता।