Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्कल ने कहा: बांग्लादेशी टीम को बताएगें क्यों हैं हम नंबर वन

मीरपुर (बांग्लादेश), 29 जुलाई | बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि वह पहले टेस्ट में अपनी सर्वोच्च वर्ल्ड वरीयता के अनुरूप नहीं खेल पाए, लेकिन दूसरे

Advertisement
We Will Show to Bangladesi team Why we Are No.1: P
We Will Show to Bangladesi team Why we Are No.1: P ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2015 • 12:37 PM

मीरपुर (बांग्लादेश), 29 जुलाई | बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि वह पहले टेस्ट में अपनी सर्वोच्च वर्ल्ड वरीयता के अनुरूप नहीं खेल पाए, लेकिन दूसरे टेस्ट साउथ अफ्रीकी टीम दिखाएगी कि वह दुनिया में नंबर-1 क्यों हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2015 • 12:37 PM

मोर्कल के हवाले से कहा, "हमारे लिए अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का समय आ गया है और यह दिखाने का समय आ गया है कि हम क्यों दुनिया में नंबर-1 हैं।" चटगांव टेस्ट आखिरी के दो दिनों तक बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ, हालांकि बांग्लादेशी टीम शेष तीन दिनों के खेल में साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाने में सफल रही थी।

मोर्कल ने कहा, "हमें सिर्फ 20 विकेट हासिल करने की जरूरत है, चाहे वे स्टंपिंग से मिलें चाहे यॉर्कर से। हम उनकी बल्लेबाजी क्रम की नए सिरे से समीक्षा करेंगे और बिल्कुल नई रणनीति के साथ उतरेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हम खुश हैं। मौसम खुल जाने से होटल के कमरे में बंद-बंद रहने की बोरियत से निजात मिली है। दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर बेताब हूं और मैदान पर उतरने के लिए साउथ अफ्रीका के 11 खिलाड़ी भूखे हैं।"

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement