भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून (शुक्रवार) से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। साउथैम्पटन के मैदान पर खेले जाने वाले इस महामुकाबले का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है।
18 जून ये वो तारीख है जिस दिन भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच खेला जाने वाला है। लेकिन इस तारीख से पहले ही फैंस को मौसम ने डरा दिया है। दरअसल, जिन पांच दिनों के दौरान ये टेस्ट मैच खेला जाना है उन दिनों झमाझम बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
अगर साउथैम्पटन का मौजूदा मौसम पुर्वानुमान देखें, तो पांचों दिन इंद्र देवता इस टेस्ट में खलल डाल सकते हैं, इसके अलावा पांचों दिन बादल छाए रहेंगे जिसका मतलब ये है कि तेज़ गेंदबाज़ों की गेंदों को खेलना काफी मुश्किल होने वाला है और खासकर भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, नील वैगनर को खेलना आसान नहीं रहने वाला है।