भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्तूबर से खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम इस मैच को भी आसानी से जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि, दिल्ली का मौसम भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
दिल्ली में पिछले एक महीने का मौसम काफ़ी बदलता हुआ नजर आया। सितंबर की शुरुआत तक मानसून बना रहा, लेकिन इसके बाद लगभग तीन हफ्तों तक तेज गर्मी पड़ी। वहीं, अक्टूबर की शुरुआत में दो से तीन बार हुई तेज़ बारिश ने ठंड के जल्द आने का संकेत दे दिया। इसी गर्म और ठंडे मौसम के बदलाव के बीच, दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने वाली है।
अब दिल्ली एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो रही है। ये मुकाबला 2023 में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद राजधानी में पहला टेस्ट मैच होगा। खास बात ये है कि 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट के बाद ये पहली बार होगा जब अक्टूबर महीने में दिल्ली कोई टेस्ट मैच होस्ट करेगी। पहले दिल्ली को 22 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आयोजित करना था, लेकिन प्रदूषण की चिंता के चलते अब ये मैच कोलकाता में होगा। इसके बदले दिल्ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की मेज़बानी दी गई है।