इंग्लैंड और भारत की टीमें अब पांच मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम लॉर्ड्स में बाज़ी मारेगी उसके लिए ये सीरीज जीतना आसान हो जाएगा क्योंकि लॉर्ड्स में जीतने वाली टीम को फिर बाकी बचे दो मैचों में से सिर्फ एक जीतने की दरकार होगी ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंकती हुई नजर आएंगी।
हालांकि, पहले दो मैचों में बारिश का खलल देखने के बाद अब फैंस के मन में मौसम को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो पांचों दिन धूप खिली रहने की उम्मीद है, इसलिए उम्मीद है कि फैंस बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देख सकेंगे। ये दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर है, खासकर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के लिए, जो मददगार परिस्थितियों में लंबे स्पैल डालना चाहेंगे।
बीबीसी और एक्यूवेदर, दोनों के अनुसार, टेस्ट मैच के पांचों दिनों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। मौसम साफ़ और धूप वाला रहने की उम्मीद है। हल्की पांचों दिन हवाएं चलेंगी और तापमान पूरे दिन 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अगर ये भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं, तो फैंस लॉर्ड्स में बिना किसी रुकावट के पूरे पांच दिनों तक उच्च-गुणवत्ता वाले क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं।