VIDEO: RCB के लिए ऐसी दीवानगी, ट्रॉफी का जश्न मनाने के लिए मंडप में ही रोक दी शादी
आरसीबी के फैंस अपनी टीम से कितना प्यार करते हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन अगर किसी को देखना हो कि इस टीम के फैंस अपनी टीम के लिए कितने दीवाने हैं तो आप ये आर्टिकल पढ़

VIDEO: RCB के लिए ऐसी दीवानगी, ट्रॉफी का जश्न मनाने के लिए मंडप में ही रोक दी शादी (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के बाद विराट कोहली और आरसीबी के फैंस काफी इमोशनल हो गए।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आरसीबी की टीम जीत के करीब थी तो विराट कोहली भावुक हो गए, जिससे शादी स्थल पर मौजूद सभी लोग जश्न मनाने लगे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच के बाद मैथ्यू हेडन से बात करते हुए, विराट कोहली ने कहा कि ये किसी और की तरह फैंस की भी जीत है और उन्होंने कहा कि वो एबी डिविलियर्स के साथ इसका जश्न मनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "ये जीत जितनी फैंस के लिए है, उतनी ही टीम के लिए भी है। 18 साल हो गए हैं। मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ और अपना अनुभव दिया है। मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की है, अपना सबकुछ दिया है। आखिरकार इसे जीतना एक अविश्वसनीय एहसास है। कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद मैं भावनाओं से भर गया था। मैंने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी और ये एक अद्भुत एहसास है। एबीडी ने फ्रैंचाइज़ के लिए जो किया है, वो जबरदस्त है, मैंने उनसे कहा 'ये जीत जितनी हमारी है, उतनी ही आपकी भी है। मैं चाहता हूं कि आप हमारे साथ जश्न मनाएं।"I’m at a wedding, people paused the wedding to watch the finishing moment of @RCBTweets winning the finals! #RCBvsPBKS #EeSalaCupNamde pic.twitter.com/vE9NMH9sm8
— Nikhil Prabhakar (@nikchillz) June 3, 2025
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi