रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के बाद विराट कोहली और आरसीबी के फैंस काफी इमोशनल हो गए।
इतना ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने इस टीम की दीवानगी की हदें बता दीं। दरअसल, जिस समय आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का फाइनल खेल रही थी उसी समय कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शादी समारोह चल रहा था लेकिन जैसे ही आरसीबी की टीम जीतती हुई दिख रही थी इस शादी को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और शादी में मौजूद लोग भी इस शानदार जीत का जस्न मनाने लगे।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आरसीबी की टीम जीत के करीब थी तो विराट कोहली भावुक हो गए, जिससे शादी स्थल पर मौजूद सभी लोग जश्न मनाने लगे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
I’m at a wedding, people paused the wedding to watch the finishing moment of @RCBTweets winning the finals! #RCBvsPBKS #EeSalaCupNamde pic.twitter.com/vE9NMH9sm8
— Nikhil Prabhakar (@nikchillz) June 3, 2025