एशेज महिला ()
12 नवंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कमाल का खेल दिखा रही है। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी ने दोहरा शतक जमाकर शानदार रिकॉर्ड बनाया तो नहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन ने एक ऐसी गेंद पर इंग्लैंड बल्लेबाज टैमी बेअमोंट को क्लिन बोल्ड कर दिया जो बेहद ही अद्भूत था।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इंग्लैंड महिला बल्लेबाज टैमी बेअमोंट अमांडा वेलिंगटन की एक लेग स्पिन को समझ नहीं पाई और क्लिन बोल्ड हो गई। अमांडा वेलिंगटन की गेंद इतनी शानदार थी कि टैमी बेअमोंट समझ नहीं पाई और बोल्ड हो गई।