कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बुधवार को शरजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ रोमांचक मुकाबलें में जीत दर्ज करने के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैच के अंतिम चार ओवर में महज सात रन पर चार विकेट गवांने के बाद टीम बिखर सी गई थी।" केकेआर ने दिल्ली को एक गेंद रहते तीन विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई अब उनका मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
मोर्गन ने मैच के बाद कहा, "वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल के शानदार शुरुआत के बाद हमारे लिए चीजें आसान हो गई थी पर हमने अंत में काफी विकेट गवां दिए जिसके चलते हमारे लिए रास्ता कठिन हो गया। अब मैं खुश हूं की हमने फाइनल में जगह बना ली है।"
उन्होंने कहा, "हम आसानी से जीत सकते थे पर दिल्ली की टीम शानदार है। हमें दो गेंदों में छह रन की जरुरत थी और राहुल त्रिपाठी ने बखूबी अपना काम किया। यह देख कर अच्छा लगता है जब कोई युवा खिलाड़ी टीम को आगे लेकर जाता है।"