IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में किया पलटवार, टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे जमे कैं (Image Source: Twitter)
India vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: वेस्टइंडीज ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत पर दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत से 97 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज की शुरूआत दूसरी पारी में खराब रही और 35 रन के कुल स्कोर तक तेज नारायण चंद्रपॉल और एलिक एथेनेज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 207 गेंदों में 138 रन की साझेदारी कर ली है।
सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए जॉन कैंपबेल 148 गेंदों में 87 रन और शाई होप 103 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।