वेस्टइंडीज बनाम भारत ()
नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 23 जुलाई (CRICKETNMORE): सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को मेजबान वेस्टइंडीज ने भोजनकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्राथवेट 46 रन बनाकर कैरेबियाई टीम के संघर्ष के प्रतीक बने हुए हैं। मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 476 रन पीछे है। भारत ने विराट कोहली के 200 और रविचंद्रन अश्विन के 113 रनों की मदद से आठ विकेट पर 566 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। अनुष्का ने कोहली को दिया विराट धोखा, कर ली किसी और से सगाई।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए थे। ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू शून्य पर नाबाद लौटे थे।
कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन के अंतिम सत्र में राजेंद्र चंद्रिका (16) का विकेट गंवाया था।