वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की कुल बढ़त 89 रन हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर क्रेग ब्रेथवेट (11) औऱ तेजनारायण चंद्रपॉल (10) नाबाद पवेलियन लौटे।
चौथे दिन गैरी बैलेंस के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर जिम्बाब्वे ने 9 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। बैलेंस ने 231 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन की पारी खेली। इसके अलावा इनोसेंट काइया ने 67 रन और ब्रैंडन मावुता ने 56 रन बनाए। बता दें कि जिम्बाब्वे ने 7 विकेट 192 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट, जेसन होल्डर औऱ गुडाकेश मोती ने दो-दो, केमार रोच और कप्तान क्रे ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Gary Ballance Scored a ton on Debut for Zimbabwe!#CricketTwitter #ZIMvWI #GaryBallance #England pic.twitter.com/CiLtr0y2rX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 7, 2023