1st Test: बल्लेबाजों ने की शमर जोसेफ की मेहनत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड औऱ हेड के दम पर बनाई मजबू (Image Source: Google)
Australia vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी 22 रन पीछे है और मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है। दिन के अंत पर जोशुआ दा सिल्वा (17) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही तेज नारायण चंद्रपॉल के रूप में दूसरे ओवर में पहला झटका लगा, इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले किर्क मैकेंजी ने 26 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन बनाकर पारी को थोड़ा संभाला।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है।