वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 289 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर तेजनारायण चंद्रपॉल (24 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (20 रन) नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आए। अश्विन ने पहले मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (28) को अपना शिकार बनाया और फिर किर्क मैकेंजी (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी सिर्फ 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 183 रनों की विशाल बढ़त के चलते भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 52 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 38 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।