3rd Test: 27 रन पर ऑलआउट होकर वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की (Image Source: AFP)
West Indies 27 All Out: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 176 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 14.3 ओवर में 27 रन पर ऑलआउट हो गई। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। मेजबान टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 11 रन की पारी खेली। टीम के साथ बल्लेबाज 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक चटकाते हुए 2 रन में 3 विकेट झटके और जोश हेजलवुड के खाते में 1 विकेट आया।