West Indies all rounder Andre Russell faces further ban for doping violation ()
किंग्सटन, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गए एक साल के बैन की अवधि बढ़ सकती है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, जमैका के डोपिंग रोधी आयोग (जेएडीसीओ) ने रसेल पर लगे बैन पर अपील दायर की है।
रसेल पर लगा बैन इस साल से शुरू हुआ है, जो 30 जनवरी, 2018 को समाप्त होगा।
इस अपील के बारे में वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' को दिए एक बयान में रसेल के वकील ने कहा कि इसकी सुनवाई की जाएगी, क्योंकि जेएडीसीओ ने अपनी अपील में रसेल पर दो साल के बैन का आग्रह किया है।