west indies allrounder Marlon Samuels retires from all forms of cricket (Image Credit: Twitter)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सैमुअल्स ने दिसंबर 2018 से किसी भी तरह का प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला था। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में सैमुअल्स के संन्यास की पुष्टि की है।
सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोहल निभाया था।
सैमुअल्स ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 56 गेंदों में 78 रन की पारी खेलने के अलावा, गेंदबाजी में 15 रन पर 1 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की जीत में बड़ा रोल निभाया था।