Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान,इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

मैनचेस्टर, 3 जुलाई| इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज शेनन ग्रैब्रिएल वेस्टइंडीज टीम से जुड़ गए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच आठ जुलाई से एजेस बाउल में शुरू होगा।

Advertisement
West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 03, 2020 • 04:01 PM

मैनचेस्टर, 3 जुलाई| इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज शेनन ग्रैब्रिएल वेस्टइंडीज टीम से जुड़ गए हैं।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच आठ जुलाई से एजेस बाउल में शुरू होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 03, 2020 • 04:01 PM

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने एक बयान में कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में था, लेकिन अपनी फिटनेस साबित करने और टीम के अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अब 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

Trending

मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हम शेनन को टेस्ट टीम में शामिल करने में सफल रहे। उन्होंने बताया है कि वह फिट और तैयार हैं। वह टीम में अनुभव लेकर आएंगे।"

शेनन के टखने में चोट थी जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। टूर पर उन्होंने तीन पारियों में गेंदबाजी की थी और 122 रन देकर आठ विकेट लिए थे।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोचेर
 

Advertisement

Advertisement