Advertisement

शाई होप के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को हराया,3-0 से जीती सीरीज

12 नवंबर,नई दिल्ली।  शाई होप के शानदार शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने लखनऊ के एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज

Advertisement
Shai Hope
Shai Hope (Twitter)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Nov 12, 2019 • 09:03 AM

होप को उनके विजयी शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
November 12, 2019 • 09:03 AM

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरूआत खराब रही । जजई ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। असगर और नबी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। असगर ने सर्वाधिक 86 रन की पारी खेली। वहीं जजई ने 50 औऱ नबी ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। जिसके चलते अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। 

Trending

वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल ने तीन, अल्जारी जोसेफ ने दो, वहीं रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेस ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और ईविन लुईस और शिमरोन हेटमायर सिर्फ 4 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाई होप ने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। होप ने 145 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 और कप्तान काइरोन पोलार्ड ने 32 रन और रोस्टन चेस ने नाबाद 42 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट, कप्तान राशिद खान,मोहम्मद नबी और शराफुद्दीन अशरफ ने 1-1 विकेट हासिल किया। 
 

Advertisement


Advertisement