West Indies vs Bangladesh 3rd ODI Match Report: आमिर जंगू (Amir Jangoo) और कीसी कार्टी (Keacy Carty) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश से लगातार 11 वनडे मैच हारे थे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे महमूदुल्लाह ने 63 गेदों में नाबाद 84 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंदों में 77 रन, सौम्य सरकार ने 73 गेंदों में 73 रन, वहीं जाकेर अली ने 57 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, गुडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड ने 1-1 विकेट लिया।