सेंट लूसिया, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस (21/5) की बेहतरीन गेंदबाजी बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (77) की एक और तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। तीसरा मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार देर रात खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चौथे मैच में छह विकेट पर 418 रनों का विशाल स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच में मात्र 28.1 ओवर में ही 113 रनों पर ढेर हो गई।
मेहमान टीम के लिए एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 18, बेन स्टोक्स ने 15 और मोइन अली ने 12 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए।