Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs SL: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा, लुईस-होप ने फिर खेली शानदार पारी

एविन लुईस (Evin Lewis) और शाई होप (Shai Hope) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 13, 2021 • 10:15 AM
Cricket Image for WI vs SL: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा, लुईस-होप ने फ
Cricket Image for WI vs SL: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा, लुईस-होप ने फ (Shai Hope and Evin Lewis, Image Source: AFP)
Advertisement

एविन लुईस (Evin Lewis) और शाई होप (Shai Hope) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 273 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड

श्रीलंका की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ तीन खिलाड़ी 50 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओपनर दनुष्का गुनाथिलका ने दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। गुनाथिलका ने 96 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली। वहीं चांदीमल ने 98 गेंदों में  3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 71 रन बनाए।

Trending


निचले क्रम में 31 गेंद में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर वानिंदु हसरंगा ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। अल्जारी जोसेफ के खाते में 2, जेसन होल्डर और अकील होसेन ने 1-1 विकेट चटकाया। 

वेस्टइंडीज का पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही और एक बार फिर एविन लुईस और शाई होप की जोड़ी ने कमाल दिखाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 37.2 ओवरों में 192 रनों की साझेदारी की। लुईस ने 121 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 103 रन बनाए। उनके साथी ओपनर होप ने 108 गेंद में 6 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा नाबाद निकोलस पूरन ने नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। 

श्रीलंका नुवान प्रदीप और दुश्मंथा चमीरा 2-2 और लक्षन संदाकन ने 1 विकेट हासिल किया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement