2nd T20I: ओबेड मैककॉय- ब्रेंडन किंग ने बरपाया कहर, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया
India vs West Indies 2nd T20I: ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) की बेहतरीन गेंदबाजी औऱ ब्रेंडन किंग (Brandon King) के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने सोमवार (1 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए दूसरे टी-20...
India vs West Indies 2nd T20I: ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) की बेहतरीन गेंदबाजी औऱ ब्रेंडन किंग (Brandon King) के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने सोमवार (1 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। मैककॉय को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार थी और रोहित शर्मा ने गेंद थमाई आवेश खान को। लेकिन आवेश ने पहली गेंद नो बॉल डाली औऱ अगली दो गेंदों में क्रमश: छक्का और चौका जड़कर डेवोन थॉमस ने वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाएष इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 27 रन औऱ ऋषभ पंत ने 24 रन की पारी खेली।
ओडेब मैककॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 6 विकेट लिए। यह टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है और वह भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट, अकील हुसैन,अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनिंग बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 52 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेवोन थॉमस ने 19 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पार कराई।
भारत के अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।