NZ vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बुधवार, 05 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजमान टीम न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में शाई होप, रॉस्टन चेज़, और जायडेन सील्ड कैरेबियाई टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऑकलैंड टी20 में न्यूजीलैंड के कैप्टन मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी इनिंग में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे बड़ी पारी खेली और 39 गेंदों पर 53 रनों का योगदान किया। शाई होप के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंदों पर 33 रन और रॉस्टन चेज ने 27 गेंदों पर 28 रनों की कुछ अच्छी पारी खेली।
बात करें अगर कीवी गेंदबाज़ों की तो जैकब डफी (4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट) और जैकरी फॉल्क्स (4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट) टीम के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने वेस्टइंडीज के 2-2 विकेट झटके। वहीं उनके अलावा काइल जेमीसन (4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट) और जेम्स नीशम (3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट) ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।