17 जुलाई,नई दिल्ली। डोम सिब्ले (86*) और बेन स्टोक्स (59*) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ ने इंग्लैंड टीम को शुरूआती देकर इस फैसले को कुछ हद तक सही साबित किया, लेकिन सिब्ले औऱ स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 126 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की कराई।
हालांकि आकड़ों पर नजरें डाले तो होल्डर का यह फैसला एतेहासिक रहा है । 27 साल बाद ऐसा हुआ है जब मैनचेस्टर मे किसी टेस्ट मैच में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इससे पहले 1993 में इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले गए एशेज के टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।