West Indies Cricket Board's former chairman Peter ()
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 6 अगस्त। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पीटर शॉर्ट का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक शॉर्ट का निधन मंगलवार को हुआ। शॉर्ट ने लम्बी बीमारी के बाद क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पीटल में अंतिम सांस ली।
बारबाडोस क्रिकेट संघ के पूर्व प्रमुख शॉर्ट ने सबसे लम्बे समय तक डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष पद पर काम किया। उनकी पहचान कैरेबियाई क्रिकेट के सबसे सफल क्रिकेट प्रशासकों में होती है।
शॉर्ट 1957 में क्रिकेट कमेंटेटर थे। वह इस काम को 1979 तक करते रहे। शॉर्ट को इस बात का गर्व था कि उन्होंने लगभग नहीं के बराबर विवादों के बीच कैरेबियाई क्रिकेट का कामकाज देखा।
(आईएएनएस)|