Advertisement

ड्वायन ब्रावो के टी-20 वापसी से खुश हुआ वेस्टइंडीज क्रिकेट !

सेंट जोंस (एंटिगा), 13 दिसम्बर | ड्वायन ब्रावो की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में वापसी पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शुक्रवार को खुशी जताई है और ब्रावो के फैसले का स्वागत किया है। वेस्टइंडीज...

Advertisement
ड्वायन ब्रावो के टी-20 वापसी से खुश हुआ वेस्टइंडीज क्रिकेट  ! Images
ड्वायन ब्रावो के टी-20 वापसी से खुश हुआ वेस्टइंडीज क्रिकेट ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 13, 2019 • 07:19 PM

सेंट जोंस (एंटिगा), 13 दिसम्बर | ड्वायन ब्रावो की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में वापसी पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शुक्रवार को खुशी जताई है और ब्रावो के फैसले का स्वागत किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वायन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी की घोषणा की है। ब्रावो ने कहा है कि अब वह टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। ब्रावो ने 2018 में संन्यास की घोषणा की थी लेकिन वह सितम्बर 2016 के बाद वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेले थे।

ब्रावो के इस कदम की सराहना करते हुए स्केरिट ने कहा, "ब्रावो के प्रदर्शन का शानदार ट्रैक रिकार्ड है जो वेस्टइंडीज क्रिकेट से गायब नहीं हो सकता। मेरे और शैलो के बोर्ड में आने का एक कारण यह था कि हम अपनी चयन नीति की समीक्षा करें और इसे शानदार बनाए साथ ही यह सुनिश्चित करें कि खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर हो। ब्रावो की वापसी ने हमें याद दिलाया है कि राजनीति का क्रिकेट पर कितना नकारात्मक असर पड़ा था।" सीडब्ल्यूआई के निदेशक जिम्मी एडम्स ने भी ब्रावो की वापसी पर खुशी जाहिर की है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 13, 2019 • 07:19 PM

Trending

Advertisement

Advertisement