New Zealand vs West Indies 3rd T20I: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को रविवार (9 नवंबर) को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 12.3 ओवर के बाद स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन था। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने 34 गेंदों में 49 रन और शमर स्प्रिंगर ने 20 गेंदों में 39 की शानदार पारी खेली और वेस्टइंडीज टीम की वापसी कराई और स्कोर को 19.5 ओवर में 168 रन तक लेकर गए।
आठवां विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने 80 रन जोड़े। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम द्वारा आठवां विकेट गिरने के बाद बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
West Indies after
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 9, 2025
12.3 overs – 88/8
20 overs – 168/10
The 80 runs scored by West Indies after the fall of their 8th wicket is the most by any team while chasing in T20I cricket history. pic.twitter.com/v8XoQxG7l6