Cricket Image for वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज़ एज्रा मोसले का निधन, हाईवे पर साइकिल चलाते वक्त (Image - Google Search)
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और बारबाडोस के तेज गेंदबाज एज्रा मोसले का 63 वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस दिग्गज के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ चुकी है।
नेशनन्यूज के अनुसार, मोसले को शनिवार को बारबाडोस के एबीसी हाईवे पर अपनी साइकिल की सवारी करते समय एक कार ने टक्कर मार दी थी। तेज गेंदबाज ने 1990 के दशक की शुरुआत में वेस्ट इंडीज के लिए दो टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले थे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के निदेशक जिमी एडम्स ने मोसले के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'एज्रा मोसले के निधन की खबर सुनकर एक झटका लगा है। पूरे CWI परिवार को गहरा दुख हुआ है। एज्रा हमारे देश के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने 70 के दशक के अंत में '80 के दशक की शुरुआत में खेलना शुरू किया था।