39 साल के क्रिस गेल ने शतक ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे
21 फरवरी,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए इस फॉर्मेट में अपना 24वां शतक जड़ दिया। हालांकि ये शतक उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ...
21 फरवरी,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए इस फॉर्मेट में अपना 24वां शतक जड़ दिया। हालांकि ये शतक उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ ओर इंग्लैंड ने बारबाडोस में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीत लिया।
गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 12 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 135 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 39 साल के गेल वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक मारने का रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के खुर्रख खान (43 साल 162 दिन) के नाम है। खुर्रम न 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था। दूसरे नंबर काबिज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (39 साल 212 दिन) ने 2009 में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं गेल ने 39 साल 152 दिन की उम्र में शतक जड़कर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Oldest players to hit an ODI hundred:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) February 20, 2019
43y162d Khurram Khan (UAE) v Afg, 2014
39y212d Sanath Jayasuriya (SL) v Ind, 2009
39y152d Chris Gayle (WI) v Eng, Today #WIvENG
गेल ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इन पारी में जड़े 12 छक्कों के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके 488 छक्के हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के जड़े हैं।