भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, यह दिग्गज बना दोनों फॉर्मेट का कप्तान ! Images (twitter)
29 नवंबर। भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। किरोन पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं शाई होप वनडे में वेस्टइंडीज की टीम की उकप्तानी करेंगे। इसके अलावा निकोलस पूरन टी-20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होने वाला है। वहीं वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगा। भारत के 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।
अल्जारी जोसेफ और शाई होप को टी-20 टीम में नहीं चुना गया है। विकेटकीपर दिनेश रामदीन की टी-20 टीम में वापसी हुई है तो वहीं फैबियन ऐलन की भी टी-20 टीम में वापसी हो गई है।
