Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st Test: वेस्टइंडीज को झटका, सिर पर गेंद लगने से नक्रुमाह बोनर पहले टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद उनके हेल्मेट से टकराई थी। इसके कारण

IANS News
By IANS News June 11, 2021 • 13:27 PM
Cricket Image for 1st Test: वेस्टइंडीज को झटका, सिर पर गेंद लगने से नक्रुमाह बोनर पहले टेस्ट से बाहर
Cricket Image for 1st Test: वेस्टइंडीज को झटका, सिर पर गेंद लगने से नक्रुमाह बोनर पहले टेस्ट से बाहर (Image Source: Twitter)
Advertisement

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद उनके हेल्मेट से टकराई थी। इसके कारण अब वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

नॉर्खिया की गेंद बोनर के हेल्मट पर लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। हालांकि, वह 10 रन पर स्कोर पर कागिसो रबाडा का शिकार बने थे।

Trending


32 वर्षीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह पहले दिन कीरन पोवेल स्थानापन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर कहा, "बोनर के हेल्मट पर पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगी थी जिससे उनके सिर पर चोट आई है। उनकी जगह फील्डिंग के लिए पोवेल उतरे।"

विंडीज की टीम पहली पारी में 97 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में बोनर का इस तरह बाहर होना मेजबान टीम के लिए झटका साबित हो सकता है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement