1st Test: वेस्टइंडीज को झटका, सिर पर गेंद लगने से नक्रुमाह बोनर पहले टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद उनके हेल्मेट से टकराई थी। इसके कारण
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद उनके हेल्मेट से टकराई थी। इसके कारण अब वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
नॉर्खिया की गेंद बोनर के हेल्मट पर लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। हालांकि, वह 10 रन पर स्कोर पर कागिसो रबाडा का शिकार बने थे।
Trending
32 वर्षीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह पहले दिन कीरन पोवेल स्थानापन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर कहा, "बोनर के हेल्मट पर पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगी थी जिससे उनके सिर पर चोट आई है। उनकी जगह फील्डिंग के लिए पोवेल उतरे।"
विंडीज की टीम पहली पारी में 97 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में बोनर का इस तरह बाहर होना मेजबान टीम के लिए झटका साबित हो सकता है।
#WIvSA Nkrumah Bonner is currently concussed after receiving a blow to his helmet in the 1st innings
— Windies Cricket (@windiescricket) June 10, 2021
Kieran Powell replaces him in the field #WIvSA pic.twitter.com/MjjEugUvrD