Carlos Brathwaite (Twitter)
कोलकाता, 23 मार्च (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में खिताब का दावेदार नहीं है लेकिन कमजोर भी नहीं है। ब्रैथवेट ने शुक्रवार को टीम के कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छे मौके हैं। लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि हम खिताब के दावेदार होंगे और मुझे यह भी नहीं लगता है कि हम कमजोर होंगे।"
आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में ब्रैथवेट को पांच करोड़ रुपये में खरीदा था।
उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उसे दोहरा सके तो हम खिताब के दावेदारों में से होंगे। टूर्नामेंट में हम अच्छी टीम हैं और मुझे उम्मीद है कि तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत सकेंगे।"