England vs West Indies (Twitter)
एंटिगा, 19 मार्च | तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जो जून में इंग्लैंड और विंडीज के इंग्लैंड में खेली जानी थी, वह अब कैरिबिया में खेली जा सकती है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत किया ओवल में चार जून से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसका होना मुमकिन नहीं लग रहा।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) हालिया दिनों में इसे लेकर चर्चा कर रही है। इस चर्चा में विकल्प सीरीज को विंडीज में आयोजित करने का भी है।
सीडब्ल्यूआई ने हालांकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव रखा है जो 30 जुलाई से शुरू होनी है।