Advertisement

Corona के कारण इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के वैन्यू में बदलाव संभव,यहां हो सकता है आयोजन

एंटिगा, 19 मार्च | तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जो जून में इंग्लैंड और विंडीज के इंग्लैंड में खेली जानी थी, वह अब कैरिबिया में खेली जा सकती है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत किया ओवल में चार जून से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 19, 2020 • 18:14 PM
England vs West Indies
England vs West Indies (Twitter)
Advertisement

एंटिगा, 19 मार्च | तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जो जून में इंग्लैंड और विंडीज के इंग्लैंड में खेली जानी थी, वह अब कैरिबिया में खेली जा सकती है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत किया ओवल में चार जून से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसका होना मुमकिन नहीं लग रहा।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) हालिया दिनों में इसे लेकर चर्चा कर रही है। इस चर्चा में विकल्प सीरीज को विंडीज में आयोजित करने का भी है।

Trending


सीडब्ल्यूआई ने हालांकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव रखा है जो 30 जुलाई से शुरू होनी है।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "मैंने कुछ दिन पहले टॉम हैरिसन से बात की है। हमने ईसीबी सीईओ को आश्वस्त किया है कि हम जितना हो सकता है मदद करने को तैयार हैं।"

उन्होंने कहा, "हां, हमने कैरिबिया में सीरीज की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है। ईसीबी अपने सभी वाणिज्य और प्रसारण अधिकारी अपने पास ही रख सकती है।"
इंग्लैंड में अभी तक कोरोनावायरस के 2,000 मामले सामने आ चुके हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement