Fidel Edwards (Twitter)
लंदन, 1 अगस्त | वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्डस इंग्लिश काउंटी हैम्पशायर के लिए 2020 सीजन में नहीं खेलेंगे। वह हालांकि 2021 सीजन में टेस्टीमोनियल मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। एड्वर्डस ने 2015 में कोलपैक खिलाड़ी के तौर पर क्लब का दामन थामा था और अपने पदार्पण सीजन में आठ मैचों में 45 प्रथम श्रेणी विकेट लिए थे।
क्लब ने एक बताया, "कोविड-19 के कारण उपजी स्थिति के चलते एडवर्डस और उनके प्रबंधन के साथ मिलकर आम सहमित से यह फैसला लिया गया है। इस महामारी ने उन खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर परेशानी खड़ी कर दी है जो स्थायी तौर पर इंग्लैंड में नहीं रहते।"
उन्होंने कहा, "इसी कारण कोलपैक खिलाड़ी को लेकर स्थिति 2021 से बदल जाएगी, और हो सकता है कि वह हैम्पशायर के साथ अपना अंतिम मैच खेल चुके हों।"