Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph Test Debut) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यू पर अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 24 साल के जोसेफ ने 20 ओवर में 94 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर आउट किया, फिर मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को शिकार बनाया।
जोसेफ वेस्टइंडीज के 11वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं वह वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी हैं,जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लिए थे।
वह वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले साल 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करते हुए टायरेल जॉनसन ने पहली गेंद पर वाल्टर कीटन को आउट किया था।