'हम बॉलिंग पर इतनी कोशिश करते हैं जितना वसीम जाफर अपने ट्वीट पर करता है'
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बीते दिनों शेल्डन कॉटरेल ट्विटर पर अपने रंग में दिखे और एक के बाद एक हिंदी भाषा में ट्वीट कर फैंस को एंटरटेन किया।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बीते दिनों शेल्डन कॉटरेल ट्विटर पर अपने रंग में दिखे और एक के बाद एक हिंदी भाषा में ट्वीट कर फैंस को एंटरटेन किया। वहीं शेल्डन कॉटरेल के इस रंग को देखकर एक फैन ने वसीम जाफर को टैग करते हुए पूछा, 'सर क्या आपने इसे ट्रेंड किया है?'
शेल्डन कॉटरेल ने फैन के इस सवाल पर हिंदी भाषा में जवाब देते हुए लिखा, 'हम बॉलिंग पर इतनी कोशिश करते हैं जितना वसीम जाफर अपने ट्वीट पर करता है।' मालूम हो कि वसीम जाफर ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के जरिए फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं।
Trending
Hum bowling pe itni koshish karte hai jitna Jaffar apne tweets pe karta hai. https://t.co/EMB7LxLi4k
— Sheldon Cotterell (@SaluteCotterell) September 4, 2021
वहीं इससे पहले शेल्डन कॉटरेल ने हिंदी भाषा में एक अन्य ट्वीट कर एक क्रिकेट एजेंट की क्लास लगाई थी। सोफी क्लेयर नाम की महिला ने शेल्डन कॉटरेल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इसने अंतिम गेंद पर छ्क्का मारा। मैं मजाकिया बनान चाहती हूं क्योंकि यह आदमी फिनिशर बन रहा है।'
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें राहुल तेवतिया का जिक्र था। शेल्डन कॉटरेल ने इस महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'क्या मेरा एजेंट मेरी स्लेजिंग कर रहा है? मुझे दिखाओ तुम एक ऑस्ट्रेलियाई हो वो भी बिना बताए की तुम एक ऑस्ट्रेलियाई हो? अरे यार गाबा भूल गई क्या?' शेल्डन कॉटरेल का यह जवाब कुछ ही देर में वायरल हो गया और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं।