अगर किसी भी क्रिकेट फैन से ये सवाल पूछा जाए कि दुनिया की सबसे एंटरटेनिंग टीम कौन सी है, तो लगभग हर क्रिकेट फैन की ज़ुबान पर एक ही नाम होगा और वो नाम होगा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम। कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान के अंदर तो फैंस का मनोरंजन करते ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी ये खिलाड़ी ज़बरदस्त तरीके से एंटरटेन करते हैं।
इस समय कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें फोटोशूट करवा रही हैं। इसी बीच कैरेबियाई टीम के खिलाड़ियों का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें जेसन होल्डर, काइल मेयर्स और कप्तान निकोलस पूरन समेत कई खिलाड़ी बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जमकर डांस कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ये मज़ेदार वीडियो आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का डांस देखकर शायद आप भी खुद को थिरकने से ना रोक पाएं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि काला चश्मा सॉन्ग इस समय इंस्टाग्राम रील्स पर छाया हुआ है।