पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मेजबानों ने रविवार (12 जून) को 53 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एक अजीबों-गरीब वाक्या देखने को मिला। दरअसल वेस्टइंडीज टीम के कई खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चेहरे पर मास्क लगाकर खेलते नज़र आए। अब इस घटना से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच के दौरान धूल भरा तूफान आया जिस वज़ह से पहले गेम का बीच में रोकना पड़ा और फिर जब खिलाड़ी मैदान पर उतरे तब वेस्टइंडीज के प्लेयर्स अपनी सेफ्टी के लिए मास्क से अपने चेहरे को कवर करते हुए कैमरे में कैद हुए। यह पूरी घटना पाकिस्तान की पारी के 33वें ओवर से शुरू हुई थी।
बता दें कि कोविड-19 के बाद से ही पूरी दुनिया को मास्क के पीछे अपने चेहरे को रखना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को मास्क के साथ क्रिकेट के मैदान पर शायद ही देखा गया। हालांकि इस धूल भरे तूफान के कारण कैरेबियाई खिलाड़ी को मैदान के अंदर भी मास्क जरूर पहनना पड़ा।
: 155-5 after 33 overs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2022
Play stopped due to dust storm #PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/TTPiSgV9s5