West Indies T20 Squad Against Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने टी20 टीम में बड़ा फेरबदल किया है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले चार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और चार नए चेहरों को मौका मिला है। ये सीरीज़ फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में 1, 3 और 4 अगस्त को खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने गुरुवार, 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज में मिली 0-5 की हार के बाद लिया गया है, जिसमें वेस्टइंडीज एक भी मैच नहीं जीत पाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 मिलाकर लगातार आठ मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज अब पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की तलाश में है। हालांकि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत नहीं मानी जा रही, लेकिन विंडीज किसी तरह की ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती।