Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में एकीम ऑगस्टे को पहली बार मौका मिला है। उन्हें एविन लुईस की जगह टीम में मौका मिला है, जो कलाई में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 22 साल के ऑगस्टे ने वेस्टइंडीज के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 73 रन बनाए हैं।
इसके अलावा खैरी पिएरे की भी वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके अलावा गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज औऱ एलिथ एथेनेज की भी टीम में वापसी हुई है। मोती ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते भारत के खिलाफ सीरीज में ना खेलने का फैसला किया था।
शमर जोसेफ को वनडे औऱ टी-20 इंटनरेशनल दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, वह चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।