Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जेसन होल्डर और काइल मेयर्स को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। दोनों टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के चलते टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि दोनों वनडे टीम में नहीं हैं।
शाई होप की कप्तानी वाली वनडे टीम टेडी बिशप और विकेटकीपर-बल्लेबाज टेविन इमलाच को मौका मिला है, दोनों इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्सकेवम हॉज और लेगस्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर की टीम में वापसी हुई है।
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हेटमायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 में 1 और 2, वहीं वनडे में 32,0 और 12 रन की पारी खेली थी।